CG News: पुलिस चेकिंग अभियान जारी, नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है , इस अभियान में नशे में वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और लाइसेंस निरस्त करने के प्रावधान हैं |
पुलिस चेकिंग अभियान
ये अभियान राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड,घडी चौक ,टाटीबंध और भाठागाँव सहित अन्य इलाकों में भी चलाया गया है ,इस अभियान में 91 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई , जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे ,इनमें से 32 दो पहिया चालक ,45 कार चालक और अन्य माल वाहक और ई-रिक्शा चालक हैं |
वहीं बिलासपुर में भी 610 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और लाइसेंस निरस्त किया गया |
अर्थदंड और लाइसेंस निलंबन का प्रावधान
इस अभियान में पकड़े गए वाहन चालकों के खिलाफ 10 से 15 हजार रूपए अर्थदंड का नियम है और बार -बार नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस ऑटोमेटिक रूप से निरस्त करने का प्रावधान है, वहीं यातायात व्यवस्था में निगरानी रखने के लिए 550 ITMS कैमरे लगाए गए हैं |