CG News :युवक को नौकरी का झांसा देकर, लाखों की ठगी
CG News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख रुपए की ठगी की गई, आरोपी ने पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रूपए की मांग की और एक सप्ताह के अन्दर ज्वाइनिंग लेटर देने का वादा किया, लेकिन दो महीने बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो युवक को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उसने कोतवाली थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
नौकरी के नाम पर ठगी
पीड़ित युवक ने बताया कि, वह काफी समय से नौकरी की तलाश में था और उसे पता चला कि, इतवारी बाजार में जीवनधन रोजगार ऑफिस नाम से एक संस्था है जो बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का काम कारता है, पीड़ित युवक ने उस संस्था से संपर्क किया, वहां उसे डाक विभाग पर नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की मांग की गई, जिस पर एक लाख रूपए दिए.
दो माह बाद भी नौकरी नहीं मिली
युवक ने बताया कि, नौकरी लगवाने के लिए उसने एक लाख रूपए दिए थे, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी जब उसकी नौकरी नहीं लगी, तो उसने आरोपी से संपर्क कर पैसों की मांग की, पैसे की मांग करने पर आरोपी टालमटोल करने लगा, इसके बाद पीड़ित युवक को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उसने कोतवाली थाना रायगढ़ में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.
आरोपी की तलाश जारी
मामला सामने आने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई है और बताए गए रोजगार ऑफिस की भी जांच कर रही है.