CG News : कांग्रेस नेता के बेटे का हाईवे ड्रामा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ रसूखदार युवकों द्वारा सार्वजनिक सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि विनय शर्मा (पूर्व कांग्रेस नेता) के बेटे वेदांश शर्मा ने हाल ही में दो नई महंगी कारें खरीदीं, जिसके जश्न में उसने अपने दोस्तों के साथ बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे को रात में जाम कर दिया।
इंस्टा रील के लिए हाईवे किया ब्लॉक
वेदांश और उसके दोस्तों ने अपनी महंगी गाड़ियों का काफिला सड़क के बीचोंबीच खड़ा कर दिया और वहां कैमरामैन और ड्रोन मंगवाकर पार्किंग लाइट में वीडियो शूट किया। यह पूरा तमाशा इंस्टाग्राम रील्स के लिए किया गया था, जिसे वेदांश ने अपनी आईडी से पोस्ट भी किया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आठ-दस लग्जरी गाड़ियाँ सड़क पर लाइन से खड़ी हैं और उनके पास युवक मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं। पीछे बड़ी गाड़ियों की कतारें लग गईं, लेकिन कोई कुछ कहने की हिम्मत नहीं कर सका।
पुलिस अब तक खामोश
यह मामला हिर्री और चकरभाठा थाना क्षेत्र के बीच का है। बावजूद इसके, अब तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की निष्क्रियता को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि कानून सिर्फ आम जनता के लिए है, जबकि रसूखदारों को खुली छूट मिलती है।
वीडियो के वायरल होने के बाद वेदांश ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी ही डिलीट कर दी, लेकिन तब तक वीडियो कई लोगों ने डाउनलोड कर लिया था और यह अब भी सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है।