CG News: कलेक्टर ने विकास कार्यों की समीक्षा की, कार्य तेज करने के निर्देश
CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में दुर्ग कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की बैठक हुई, इसमें जिले में चल रहे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई.
विकास कार्यों का निरीक्षण
कलेक्टर ने विकास योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जल्द -से -जल्द लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए है, मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 20 26- 27 की कार्य योजना युक्त धारा पोर्टल पर जल्द तैयार करने के आदेश दिए हैं, इसी के साथ कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना और जल संकट वाले क्षेत्रों पर कार्य योजना बनाने पर जोर दिया.
हितग्राहियों की सूची की जांच
कलेक्टर ने अपात्र हितग्राहियों की सूची की जांच कर राज्य कार्यालय भेजने के निर्देश दिए है और बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से रुलर मेसन ट्रेनिंग, बिहान मॉडल सीएलएफ केंद्र, कम्युनिटी ट्रेनिंग सेंटर और जेंडर रिसोर्स सेंटर की स्थापना पर चर्चा की गई.
कलेक्टर ने सभी जनपदों को 15 दिन के अंदर भवन चयन कर प्रशिक्षण गतिविधियां शुरू करने के आदेश दिए, साथ हीं लखपति दीदी पहल के तहत जिले में 42,664 लक्ष्यों की त्रैमासिक आय समय पर दर्ज करने और 10 प्रतिशत मामलों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी दिए.