CG News: बस्तर में सरकारी राशन वितरण पर संकट, ई-केवाईसी न करने वालों के लिए बड़ी चेतावनी
CG News: बस्तर जिले में सरकारी राशन पाने वाले 1.25 लाख परिवारों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है, विभाग की चेतावनी के अनुसार, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें अगले महीने से राशन नहीं मिलेगा, जिले में कुल 8,23,610 हितग्राही हैं, जिनमें से सिर्फ 6,72,000 लोगों ने ई-केवाईसी पूरा किया है.
ई-केवाईसी क्यों जरूरी?
खाद्य विभाग ने बताया कि, ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है, ताकि फर्जी लाभार्थियों को हटाया जा सके और सरकारी अनाज केवल वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे, विभाग का दावा है कि, निर्धारित समयसीमा में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूरा कर लिया जाएगा, हालांकि, जमीनी हकीकत यह है कि, कई ग्रामीण तकनीकी प्रक्रिया और डॉक्यूमेंटेशन को लेकर असमंजस में हैं.
जिला प्रशासन की चेतावनी
जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम राठौर ने बताया कि, पांच साल से कम उम्र के सदस्यों को छोड़कर लगभग 1,25,000 सदस्यों का ई-केवाईसी अब भी लंबित है, उन्हें अगले 10 दिनों के भीतर प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए गए हैं, उन्होंने सभी कार्डधारियों से अपील की है कि, वे अपने नजदीकी राशन दुकान पर अपने आधार कार्ड के साथ पहुँचकर ई-केवाईसी कराएं.