CG News: साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी पर बड़ा फैसला
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि, 15 नवम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 25 लाख से अधिक किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी जाएगी.
धान खरीदी में पारदर्शिता
सरकार ने धान खरीदी में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष ई-केवाईसी के माध्यम से एग्रीस्टैक पोर्टल पर किसान पंजीयन को अनिवार्य किया है, जिससे किसानों को कोई समस्या न हो, पोर्टल पर पंजीयन के लिए 31 अक्टूबर 2025 तक की तारीख दी गई है.
“तुंहर हाथ” मोबाइल एप
साय कैबिनेट में किसानों को धान केंद्र में लम्बी कतारों से मुक्ति दिलाने पर फैसला लिया गया और “तुंहर हाथ” मोबाइल एप से ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की गई, राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि. खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों से 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक धान खरीदी जाएगी, इस बार 25 लाख से भी अधिक किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा तक धान खरीदी की जाएगी.
कंट्रोल रूम की व्यवस्था
धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को कोई अव्यवस्था न हो इसलिए राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को खरीदी केंद्र प्रभारी बनाने का निर्णय लिया है और सीमावर्ती राज्यों से धान की आवक रोकने के लिए विशेष चेकिंग दल गठित किए गए हैं.