CG News :राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के लिए नई योजना, सालाना मिलेंगे 30 हजार रुपए
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्राओं के लिए नई योजना शुरू की है, इस योजना के तहत कॉलेज में पढाई कर रही छात्राओं को सालाना 30 हजार रुपए मिलेंगे, इस नियम की घोषणा उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी, साथ हीं यह भी कहा कि, इस योजना के लिए पंजीयन जल्द हीं शुरू किया जाएगा |
जानकारी के मुताबिक
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस योजना की घोषणा की , इसमें उन्होंने कहा कि, राज्य में जो छात्राएं 12वीं तक की परीक्षा सरकारी स्कूल से उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में दाखिला लेंगीं, उन्हें पढाई में कोई आर्थिक बाधा न आए, इसलिए राज्य सरकार की तरफ से पढाई के लिए सालाना 30 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी |
पंजीयन जल्द शुरू
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि, इस योजना के लिए पंजीयन प्रक्रिया जल्द हीं शुरू की जाएगी, छात्राओं को ऑनलाइन या कॉलेज के माध्यम से पंजीयन कराना होगा, इस योजना की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी रखी जाएगी |
उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार की यह पहल न केवल शिक्षा को बढ़ावा देगी, बल्कि राज्य में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा और छात्राएं पढाई में आर्थिक रूप से मजबूत होंगीं |