CG News: छग :बेटे ने माँ को कुल्हाड़ी से मारा, मौके पर मौत
CG News :छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेटे ने एक छोटे से विवाद पर अपनी माँ की हत्या कर दी, घटना की जानकारी पडोसियों द्वारा मिली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया |
हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम चंदाबाई नंदे है,जो अपने बेटे कमलेश नंदे के साथ, फिंगेश्वर थाना के अंतर्गत जोगिडीपा गाँव में रहती थी, पारिवारिक विवाद के चलते कमलेश नंदे की पत्नी दो बच्चों के साथ पिछले दो वर्षों से अपने मायके में रह रही थी|
दरअसल, शुक्रवार रात कमलेश मछली लेकर आया था, लेकिन देर हो जाने के कारण माँ चंदाबाई ने मछली बनाने से मना कर दिया,शनिवार सुबह जब कमलेश नंदे ने देखा कि मछली ख़राब हो गई है, तो उसने गुस्से में आकर माँ पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया, जिससे चंदाबाई को गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर हीं मौत हो गई, हत्या के बाद कमलेश वही बैठा रहा |
घटना की जानकारी
हत्या के दो घंटे बाद पड़ोसियों को जानकारी मिली तो उन्होंने सरपंच व कोटवार को बताया, कोटवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, घटना की जानकारी पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु दिया, वहीं बेटे से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया, जिस पर आरोपी बेटे को तुरंत हिरासत में लिया गया |