CG News : रायगढ़ के लैलूंगा में भीषण बस हादसा, 12 से अधिक यात्री घायल – 4 की हालत गंभीर
CG News : रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण बस हादसा हो गया। तोलमा से रायगढ़ की ओर जा रही बस, मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच अचानक फिसलकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
हादसे की घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बस में सवार कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए थे। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से लोगों को बाहर निकाला गया और लैलूंगा पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
सूचना मिलने पर निजी उद्योगों के वाहनों की मदद से घायलों को तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां 9 घायलों को भर्ती किया गया है, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
लैलूंगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए वाहन की स्थिति, चालक की भूमिका और सड़क की हालत की जांच की जा रही है।