CG News : रायपुर के गोल्ड जिम में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका, इलाके में मचा हड़कंप
CG News : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित GOLD’s GYM में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जिम से काले धुएं का गुबार उठते देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दमकल ने समय रहते पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग ने कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। तेलीबांधा थाना पुलिस और फायर विभाग ने जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने का सटीक कारण सामने नहीं आया है।
लोगों में डर का माहौल
घटना के बाद तेलीबांधा क्षेत्र में अस्थायी हड़कंप की स्थिति बन गई। भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है।