CG News: NGO घोटाले में चौंकाने वाले खुलासे, 14 लोगों के खिलाफ जांच तेज
CG News: छत्तीसगढ़ में NGO घोटाले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने तेज कर दी है, CBI के अधिकारी समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पहुंचे और वहाँ डिप्टी डायरेक्टर से स्टेट रिसोर्स सेंटर से संबंधित दस्तावेज मांगे और NGO से सम्बंधित दस्तावेजों की फोटो कॉपी ली |
NGO घोटाले का खुलासा
NGO के घोटाले की जानकारी 2016 में हुई, जब संविदा कर्मचारी अपनी नौकरी रेगुलर करने गए, वहाँ उन्हें पता चला कि, वे पहले से हीं सहायक ग्रेड – 2 पर पदस्थ हैं और उनके नाम पर दूसरे जगह पर कोई और वेतन निकाला रहा है, घोटाले की जानकारी होने के बाद संविदा कर्मचारी ने RTI लगाई और पूरी जानकारी एकत्रित की |
RTI से पता चला कि, उनके जैसे रायपुर में 14 और बिलासपुर में 16 कर्मचारी हैं जिन्हें 2 अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ दिखाया गया है और हर महीने वेतन भी निकाला जा रहा है |
मामला सामने आने पर CBI ने इस पूरे घोटाले की जांच शुरू कर दी है और सभी आवश्यक दस्तावेज जब्त करने का काम जारी है, CBI ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ जांच तेज कर दी है, इनमें NGO के फाउंडर, RAS अफसर, जिला स्तर के अधिकारी और ऑडिट रोकने वाले अधिकारी भी शामिल हैं |