इंदौर सड़क हादसा: पूर्व गृह मंत्री की बेटी समेत तीन युवाओं की दर्दनाक मौत
Indore News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा बच्चन सहित कुल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह के वक्त हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना शुक्रवार सुबह के समय हुई, जब एक वाहन अनियंत्रित होकर गंभीर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में प्रेरणा बच्चन के साथ प्रखर कासलीवाल (पुत्र आनंद कासलीवाल) और एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई।
एमवाय अस्पताल पहुंचे परिजन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सभी मृतकों को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमवाय) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन स्वयं अस्पताल पहुंचे।
राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक
इस दर्दनाक घटना के बाद राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार या नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे।
यह भी पढ़ें : शारदापुर हादसा: निर्माणाधीन भवन गिरने से छात्र की मौत, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन