CG News: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आया मासूम, हालत गंभीर
CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने मासूम को रौंद दिया, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को हादसे की सूचना दी |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल,मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है, जहां डेरा बस्ती के दुर्गा पंडाल में मातारानी की आरती की जा रही थी ,तभी पंडाल के बाहर खेल रहे 8 वर्षीय बच्चे को एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बच्चा कुछ दूर तक घसीटते हुए चला गया और उसका एक हाथ शरीर से अलग गया, जिस पर गुस्साए परिजनों और आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा और ट्रक पर भी पथराव शुरू कर दिया , जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बच्चे की हालत बेहद हीं गंभीर बताई जा रही है |
पुलिस ने मारपीट में घायल हुए ड्राइवर को भी अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक को जब्त किया, साथ हीं आसपास के लोगों से पूछताछ की तो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, रास्ता संकरा था और सामने बच्चे को देखकर भी ट्रक ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार कम नहीं की, जिस वजह से यह हादसा हुआ, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच शुरू कर है|