CG News : बिलासपुर: छंटाई के बहाने पेड़ों की कटाई, बिजली विभाग पर उठे सवाल
CG News : बिलासपुर के सरकंडा इलाके में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेड़ों की छंटाई के बहाने दो हरे-भरे पेड़ों को काटने का मामला सामने आया है। यह घटना सीपत रोड स्थित एक नए कॉम्प्लेक्स के सामने हुई, जहां बिजली विभाग की टीम बिना किसी अनुमति के पेड़ों की कटाई करती पाई गई।
बिना अनुमति काटे गए पेड़, स्थानीयों ने किया विरोध
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, कॉम्प्लेक्स के सामने लगे दो बड़े पेड़ों को पूरी तरह से काट डाला गया, जबकि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सिर्फ “छंटाई” करने का दावा किया। जब लोगों ने पेड़ काटे जाते हुए वीडियो बनाकर विरोध किया, तो कर्मचारी अपना पक्ष बदलते नज़र आए।
कॉम्प्लेक्स संचालक पर मिलीभगत का आरोप
कॉम्प्लेक्स संचालक द्वारा पहले बिजली खंभे को हटाने और टहनियों की छंटाई के लिए आवेदन दिया गया था। उन्होंने यह दावा किया था कि पेड़ की टहनियाँ बिजली की तारों से टकरा रही हैं, जिससे खतरा हो सकता है। लेकिन सोमवार दोपहर को, बिजली विभाग की गाड़ी और कर्मचारियों को पेड़ काटते देखा गया, जिसमें कॉम्प्लेक्स के कर्मचारी भी शामिल थे।
स्थानीय लोगों ने सबूत के साथ की शिकायत
घटना का वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने इसे एसडीएम मनीष साहू और बिजली विभाग के अधिकारियों को भेजा। आरोप लगाया गया कि यह पूरी कार्रवाई साजिशन और मिलीभगत से की गई ताकि पेड़ों को पूरी तरह हटाया जा सके।
पर्यावरण संरक्षण के दावों पर उठे सवाल
स्थानीय नागरिकों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि “एक ओर सरकार पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी खुद हरियाली खत्म कर रहे हैं।”
SDM ने दिए जांच के आदेश, कार्रवाई की चेतावनी
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मनीष साहू ने जांच टीम को मौके पर भेजा, जहां यह पुष्टि हुई कि पेड़ बिना अनुमति के काटे गए हैं। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंपने की बात कही है।
एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि –
“जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”