CG News: PM मोदी के साथ DGP IG कॉन्फ्रेंस तय करेगी रणनीति
CG News: छत्तीसगढ़ में पहली बार देश की टॉप DGP-IGP सुरक्षा कॉन्फ्रेंस हो रही है। तीन दिन में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राज्यों के DGP-IG देश की आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद, आतंकवाद, ड्रग्स और लॉ एंड ऑर्डर पर रणनीति तय करेंगे और निर्णय लागू होंगे।
छत्तीसगढ़ में देश की टॉप सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस
पहली बार देश की टॉप सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ में होने जा रही है। प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, राज्यों के DGP और IG इसमें हिस्सा लेकर देश की आंतरिक सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे। यह मीटिंग 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर में होगी।
मुख्य मुद्दे और एजेंडा
इस कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद, आतंकवाद, ड्रग नेटवर्क, सीमा सुरक्षा और सांप्रदायिक तनाव जैसे मुद्दे प्रमुख होंगे। सभी राज्यों से नोट्स, प्रेजेंटेशन और फील्ड इनपुट लिए जाएंगे। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) एजेंडा तय करती है और मीटिंग के फैसले पूरे देश में लागू किए जाएंगे।
लाभ और तैयारी
छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ काम करने का अनुभव मिलेगा। DG स्तर पर राज्यों से विस्तृत जानकारी और फील्ड रिपोर्ट मांगी जाती है। बैठक के बाद “Minutes of Meeting” सभी राज्यों को भेजकर मॉनिटरिंग की जाती है।
कॉन्फ्रेंस का इतिहास
DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का इतिहास 1920 से शुरू हुआ। स्वतंत्रता के बाद यह सालाना होने लगी। 2014 से प्रधानमंत्री मोदी इसमें गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। कॉन्फ्रेंस देश की सुरक्षा नीति बनाने और राज्यों की इंटेलिजेंस को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती है।