CG News: केंद्र सरकार की नई योजना,बिजली उपभोक्ताओं को लाभ

CG News: केंद्र सरकार की नई योजना,बिजली उपभोक्ताओं को लाभ

CG News: केंद्र सरकार की नई योजना,बिजली उपभोक्ताओं को लाभ

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ये योजना लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और उम्मीद लेकर आई है,प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है,वहीं, राज्य सरकार की ओर से 30 हजार रुपये अतिरिक्त सहायता मिल रही है,यानि कुल मिलाकर एक परिवार को मिल सकता है 1 लाख आठ हजार रुपये तक का लाभ.

लोन की सुविधा भी उपलब्ध

यहां प्रशासन और बिजली विभाग की पहल से हर घर में सौर ऊर्जा पहुंचाने की कोशिश जारी है, केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी के साथ-साथ, बैंक से आसान किस्तों में लोन की सुविधा भी मिल रही है,यानि अब मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवार भी आसानी से सोलर पैनल लगवा पा रहे हैं.

सूर्यघर योजना का उद्देश्य है — हर घर तक स्वच्छ, सस्ती और आत्मनिर्भर ऊर्जा पहुंचाना,इससे न सिर्फ बिजली बिल में राहत मिल रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान हो रहा है, प्रशासन लगातार जागरूकता शिविरों के माध्यम से लोगों को इस योजना के फायदे बता रहा है.

Related Post