CG News : प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का आरोप, 6 लोगों पर दर्ज किया केस
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया है। शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदू धर्म के लोगों का कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद हिंदू महिलाओं और पुरुषों को प्रभु वचन सुनाकर बाइबिल पढ़ने की सलाह दी जा रही थी। मामला तोरवा और चकरभाठा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जैसे ही इस गतिविधि की भनक हिंदूवादी संगठनों को लगी, वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और धर्म परिवर्तन के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
रविवार को जुटती थी बड़ी संख्या में भीड़
शिकायत टिकरापारा संगीत महाविद्यालय के पास रहने वाले एक स्थानीय मैकेनिक शिवकांत कश्यप द्वारा की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि टी सूर्या राव के घर पर हर रविवार को प्रार्थना सभा के नाम पर भीड़ इकट्ठी होती है, जहां आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है।
पुलिस ने सूर्या राव, अलका जोसेफ, टी तबीता राव और टी सीमोन राव को धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने रुपये और इलाज का लालच देकर कमजोर वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया।
पति पर धर्म बदलने का दबाव
इस प्रकरण के अलावा, एक अन्य मामला भी सामने आया है जिसमें धर्म परिवर्तन को लेकर पत्नी द्वारा पति पर दबाव डाले जाने की शिकायत की गई है। चरकभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी इलाके में रहने वाले मयंक पांडेय ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रंजना पांडेय और मरवाही डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल केरोलाइन मैरी ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला।
मयंक ने बताया कि उससे कहा गया कि यदि वह धर्म परिवर्तन कर लेता है, तो उसे 50 हजार रुपये नकद और एक अच्छी नौकरी दी जाएगी, साथ ही पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए सभी कोर्ट केस भी वापस ले लिए जाएंगे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने रंजना पांडेय और प्रिंसिपल केरोलाइन मैरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।