CG News: अक्टूबर में साय कैबिनेट की बैठक आयोजित, कई प्रस्तावों पर फैसला
CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार 10 अक्टूबर को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की जाएगी, यह बैठक सुबह 11:30 बजे से मंत्रालय अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित की जाएगी, साय कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी, NHM कर्मचारी तथा राज्योत्सव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
पिछली कैबिनेट की बैठक
पिछले कैबिनेट बैठक में 100 स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया था, इसी के साथ दिव्यांगजनों के हित में फैसला लेते हुए राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम की बकाया ऋण राशि को एकमुश्त वापस करने का निर्णय लिया गया था.
पिछली कैबिनेट बैठक में मंत्रिपरिषद ने स्पेशल एजुकेटर की सीधी भर्ती और स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती एवं पदोन्नति नियम के प्रावधानों में एक बार के लिए छूट देने का फैसला लिया गया था.