CG News: नक्सलियों की बड़ी साजिस नाकाम, सर्च ऑपरेशन तेज

CG News: नक्सलियों की बड़ी साजिस नाकाम, सर्च ऑपरेशन तेज

CG News: नक्सलियों की बड़ी साजिस नाकाम, सर्च ऑपरेशन तेज

CG News:  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है,दरअसल नगरी थाना क्षेत्र के चंदनबहारा जंगल से सुरक्षाबलों ने 10 किलो वजनी IED बम बरामद किया है, जो ज़मीन के अंदर बड़ी चालाकी से दबाया गया था.

 

नक्सलियों की साजिस नाकाम

DRG और BDF की संयुक्त टीम को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि, नक्सलियों ने जंगल के अंदर एक रास्ते पर विस्फोटक लगाया है, टीम तुरंत मौके पर पहुँची और सावधानीपूर्वक तलाशी शुरू की,इसी दौरान ज़मीन के नीचे दबा हुआ 10 किलो वज़न का IED बम बरामद किया गया,यह बम इतना शक्तिशाली था कि इसके फटने पर न सिर्फ सुरक्षाबलों बल्कि आसपास मौजूद आम नागरिकों को भी भारी नुकसान हो सकता था, हालांकि बम डिफ्यूज़ करने वाली टीम ने मौके पर ही पूरी सतर्कता के साथ इसे निष्क्रिय कर दिया.

 

सर्च ऑपरेशन तेज

बम मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, आशंका है कि नक्सली पास के जंगलों में छिपे हुए हैं और उनकी तलाश अभी भी जारी है, इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नज़दीकी थाने को दें,साथ ही बताया गया है कि सुरक्षा बल लगातार इलाके में गश्त बढ़ा रहे हैं ताकि नक्सलियों की किसी भी नई साज़िश को समय रहते रोका जा सके.

Related Post