CG News: बस्तर में पहला वन विज्ञान केंद्र, संचालन के लिए बनी सलाहकार समिति
CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के आसना में वन मंडल के पहले वन विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी, राष्ट्रीय कैम्पा मिशन भारत सरकार ने इस केंद्र की स्वीकृति की है,राष्ट्रीय कैम्पा की 23 वीं क्रियान्वन समिति की बैठक में पायलट बेसेस पर झारखण्ड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र,उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में एक-एक विज्ञान केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है.
प्रदेश स्तरीय सलाहकार का गठन
बस्तर के वन विज्ञान केंद्र में संचालन, प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों के निर्णय के लिए मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया है, समिति में 8 विषय के विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है.
सलाहकार समिति के सदस्य
वन विज्ञान केंद्र की सलाहकार समिति में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉक्टर गिरीश चंदेल सहित जशपुर के राजेश गुप्ता, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के सह-प्राध्यापक डॉक्टर संजीवन कुमार , रायपुर के गिरीश कुबेर, राजीव शर्मा, डॉक्टर एमएल नायक, सुबोध मनोहर पांडे और पूने महाराष्ट्र के डॉक्टर राहुल मुंगीकर को शामिल किया गया है, सरगुजा वृत्त के मुख्य वनसंरक्षक भी समिति के मुख्य सदस्य बनाए गए हैं, बस्तर के वन मंडल अधिकारी को समिति का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है.