CG News : ‘गांव चलो, बस्ती चलो’ अभियान में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ज़मीनी जनसंवाद
CG News : सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के सुदूर गांवों में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ‘गांव चलो, बस्ती चलो’ अभियान के तहत भ्रमण किया। मंत्री ने मंच और कुर्सी को दरकिनार करते हुए ग्रामीणों के साथ जमीन और पत्थरों पर बैठकर जन चौपाल आयोजित की।
दूधो गांव में पानी की समस्या पर सख्ती
दूधो गांव में पेयजल संकट की गंभीर समस्या सामने आई। जल संसाधन विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति पर मंत्री राजवाड़े ने नाराजगी जताते हुए एसडीओ को फटकार लगाई और अधिकारी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
राशन कार्ड में रिश्वतखोरी पर सख्त रुख
बिलासपुर पंचायत में राशन कार्ड के लिए रिश्वत लेने की शिकायत मिलने पर मंत्री ने सेल्समैन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दोबारा ऐसा हुआ तो लाइसेंस रद्द कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने पटवारी द्वारा नामांतरण और फौती के कार्य में रिश्वत मांगने की शिकायत की। मंत्री ने तहसीलदार ओड़गी को मामले की तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
भकुरा और माढ़र गांवों में भी चौपाल
जन चौपाल का सिलसिला ग्राम पंचायत भकुरा और माढ़र तक पहुंचा। यहां ग्रामीणों ने सड़क, राशन, पेंशन और आवास संबंधी समस्याएं रखीं। मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाए।
अधिकारियों को दी चेतावनी
जल संसाधन, वन, कृषि, स्वास्थ्य, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी चौपाल में मौजूद रहे। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने चेताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।