CG News :बहु ने की सास की हत्या , उम्रकैद की सजा
CG News :छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है , जिसमें एक छोटे से विवाद को लेकर बहु ने अपनी सास की हत्या कर दी, कोर्ट ने इस मामले में आरोपी बहु को उम्रकैद की सजा सुनाई है |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, घटना 13 फरवरी 2021 की है ,ग्राम जारगीम बहासटोला निवासी बनसाय पैकरा ने बताया कि, उनकी पत्नी बुधेश्वरी और उनकी माँ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, विवाद में उनकी पत्नी ने माँ पर कुल्हाड़ी और लकड़ी से हमला किया,जिससे उनकी माँ को गंभीर चोंटे आई और मौके पर हीं मौत हो गई |
उम्रकैद की सजा
घटना की जानकारी परिजनों ने शंकरगढ़ थाने में दी , जिसमें जांच के बाद बुधेश्वरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया, वहीं न्यायालय में सास की हत्या का आरोप सिद्ध होने पर उसे उम्रकैद की सजा और 500 रुपये आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई .अर्थदंड न देने की स्थिति में आरोपी बहु को 3 महीने अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा |