CG News : प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण, पास्टर समेत 8 गिरफ्तार
CG News : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से धर्मान्तरण का मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों द्वारा ईसाई समाज के प्रार्थना सभा में लोगों को भ्रमित कर धर्मान्तरण कराया जा रहा था, मामले की जानकारी होने पर बजरंग दल और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई |
पुलिस जांच
पुलिस जांच में ऐसे दो और मामले सामने आए, जिसमें जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था |
पहला मामला बालोद के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत है,जहाँ पंचराम नाम के व्यक्ति के घर पर ईसाई समाज की प्रार्थना सभा चल रही थी, जहाँ पर 40 – 50 की संख्या में हिन्दू धर्म के लोग भी मौजूद थे, घटना की जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे और सभा बंद करवाई, जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कि तो पता चला कि यहाँ ईसाई धर्म के पादरी के लिए विशेष आसन बनाया गया था, जहाँ से वह गरीब और बीमार लोगों को बहलाकर लोगों को ईसाई धर्म के प्रति प्रभावित कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने सभा आयोजित करने वाले 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेजा |
दूसरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय नगर का है, जहाँ महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और सास द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है,महिला ने बताया कि वह हिन्दू धर्म मानती है , लेकिन पति और सास द्वारा उसे चंगाई प्रार्थना करने और चर्च जाने के लिए दबाव बनाया जाता है , महिला की शिकायत के बाद पति और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है |
तीसरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुकुलकारी गाँव का है, जहाँ हिन्दू संगठन व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यहाँ प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाऐं व बच्चे शामिल थे,घटना की जानकारी होने वे वहां पर पहुंचे और प्रार्थना सभा बंद करवाई|
इन सभी शिकायतों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और पकड़े गए आरोपियों पूछताछ कर रही है, साथ हीं सभी लोगों को इस तरह के बहकावे में न आने की सलाह दी है |