CG News : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विज्ञान-वाणिज्य शिक्षा को बढ़ावा, छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पहल
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल प्रभावित जिलों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य से आर्यभट्ट विज्ञान-वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजना के तहत विज्ञान और वाणिज्य शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत दुर्ग और जगदलपुर में 500-500 सीटर आधुनिक शिक्षण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। इन केंद्रों में विज्ञान और वाणिज्य विषयों के साथ-साथ प्री-बी.एड. और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जा रही है।
80 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित
योजना में कुल उपलब्ध सीटों में से 80 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें।
2025-26 में 2.40 करोड़ रुपये का बजट
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना हेतु 2.40 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इसका उद्देश्य दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करना है।
इस पहल के परिणामस्वरूप विज्ञान और वाणिज्य विषयों में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ रही है, साथ ही शिक्षक बनने के अवसर भी सृजित हो रहे हैं, जिससे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक विकास को भी मजबूती मिल रही है।