Bihar News: मिथिलांचल दौरे पर सीएम मोहन यादव, NDA के समर्थन में जनसभा को संबोधित
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार एनडीए के समर्थन में बिहार दौरे पर है और आज यानी 2 नवम्बर को एक बार फिर वे मिथिलांचल के दौरे पर रहेंगें.
NDA प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा
डॉ. मोहन यादव 2 नवम्बर को बिहार के मिथिलांचल में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगें, वे दरभंगा में कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत के लिए उर्जा का संचार करेंगें.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले दरभंगा पंहुचे, वहां वे कार्यकर्ताओं से मिले, इसके बाद वे सुबह 11:30 बजे मधुबनी जिले में फुलपरास विधानसभा के फोकचाहा आए, यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके बाद वे दोपहर 1:40 बजे फतुहा हेलीपैड पंहुचे और दोपहर 3:30 बजे पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए.