Bihar News: तेजस्वी यादव का बयान , सियासी बहस का केंद्र
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता बड़े- बड़े वादे और घोषणा कर रहे हैं, इसी क्रम में तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के वादे पर सियासी घमासान छिड़ चुका है, केन्द्रीय गृह मंत्री ने तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के वादे पर कई सवाल किए हैं.
केन्द्रीय गृह मंत्री का सवाल
तेजस्वी यादव ने राज्य में 2.6 करोड़ सरकारी नौकरी का वादा किया है, इस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेजस्वी यादव के इस वादे को ख़ारिज करते हुए इसे बेबुनियाद और सफ़ेद झूठ कहा और तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि, बिहार में कुल 2.8 करोड़ परिवार हैं, जिनमें से 20 लाख लोगों की पहले से हीं सरकारी नौकरी है और अगर तेजस्वी यादव 2.6 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए, इसके लिए लगने वाले 12 लाख करोड़ रुपए का बजट वे कहां से लाएंगे?
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि, यदि राज्य में सी और डी ग्रेड की नौकरियां भी दी जाएँ, तो उनके वेतन, भत्ते और पेंशन आदि को मिलाकर लगभग 12 लाख करोड़ रुपए का खर्च आता है, जबकि बिहार का कुल वार्षिक बजट सवा 3 लाख करोड़ रुपए के आसपास है, ऐसे में इतनी बड़ी राशि का इंतजाम करना असंभव हीं नहीं बल्कि राज्य की वित्तीय संरचना को चरमरा देने वाला क़दम होगा.