CG News: 32 लाख राशन कार्ड निरस्त, ई-केवाईसी अनिवार्य

CG News: 32 लाख राशन कार्ड निरस्त, ई-केवाईसी अनिवार्य

CG News: 32 लाख राशन कार्ड निरस्त, ई-केवाईसी अनिवार्य

CG News: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने 32 लाख राशन कार्ड धारकों के नाम निरस्त किए गए हैं, इस पर खाद्य विभाग के सचिव ने कहा कि, पिछले एक साल से ये लोग राशन लेने नहीं आ रहे हैं और न हीं ई-केवाईसी करवाई गई है, केवाईसी होने पर फिर से नाम जोड़ दिया जाएगा.

ई-केवाईसी अनिवार्य

छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग ने फर्जी हितग्राहियों के नाम हटाने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया है और काफी समय से राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन अब तक 32 लाख हितग्राहियों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई, ऐसे में आशंका है कि, इनमें से ज्यादातर राशन कार्ड फर्जी हो सकते हैं, राज्य सरकार से सभी हितग्राहियों को 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी करवाने के लिए समय दिया है, अन्यथा की स्थिति में उन्हें नवम्बर से मुफ्त राशन नहीं मिलेगा.

राज्य में 32 लाख राशन कार्ड निरस्त किए जाने पर कांग्रेस संचार प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 32 लाख की हितग्राहियों की केवाईसी नहीं हुई है, इसमें किसकी गलती है, सरकार, खाद्य विभाग या राशन दुकान संचालक की?
कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि, सरकार बदलने के बाद खाद्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड में फोटो लगवाए थे और उसमें आधार कार्ड भी मांगा गया था, जिसमें केवाईसी पहले हीं हो चुकी है और अब दोबारा केवाईसी के नाम पर हितग्राहियों से राशन छिना जा रहा है, यह पूरी तरह से षड्यंत्र है.

Related Post