CG News: यातायात की नई गाइडलाइन, उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश
CG News: राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, आगे त्योहारों पर गाइडलाइन जारी करने के लिए पुलिस की मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित की गई थी, इस बैठक में आईजी, एसएसपी, थाना प्रभारी और सभी राजपत्रित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे, बैठक में त्योहारों के समय कानून व्यवस्था को ठीक करने, भीडभाड वाले इलाकों में पुलिस बल की उपस्थिति बढ़ाने और अपराधी गतिविधियों पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए हैं.
त्योहारों में बढ़ेगी पेट्रोलिंग और निगरानी
बैठक में रायपुर एसएसपी ने कहा कि, शहर में नाइट पेट्रोलिंग, चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती और संवेदनशील इलाकों में निगरानी को बढ़ाया जाएगा, इसी के साथ उन्होंने कहा कि, आपराधिक रिकार्ड वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, शहर में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
शहर में त्योहारों के समय ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को रोकने के लिए विशेष योजना बनाई गई है, एडिशनल एसपी ने बताया कि, त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए शहर को चार जोन में बांटा गया है, इसमें मुख्य रूप से मालवीय रोड, गोल बाजार क्षेत्र, सदन बाजार, तेली बांधा, पंडरी कपड़ा मार्केट और पुरानी बस्ती बाजार का नाम शामिल है, इन क्षेत्रों में अलग से पार्किंग व्यवस्था और यातायात मार्ग बनाए गए हैं और दीपावली में तीन दिन तक इन इलाकों में वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.
नागरिकों से अपील
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि, वे बनाए गए यातायात नियमों का पालन करें और बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग प्रदान करें, पुलिस ने नागरिकों से यह भी अपील की है कि, यदि उन्हें शहर में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को जानकारी दें.