CG News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की प्रक्रिया जल्द शुरू, सीएम साय ने की घोषणा
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा करते हुए बताया कि, राज्य में 15 नवम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसमें सभी पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर लिया जाएगा, राज्य सरकार ने किसानों को समय पर भुगतान करने और पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य
इस बार किसानों के पंजीयन के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल का उपयोग किया जाएगा, किसान पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं, इसमें पंजीयन कराने के बाद किसानों को एक यूनिक किसान आईडी दी जाएगी, जिससे धान खरीदी की प्रक्रिया अधिक सरल और पारदर्शी हो जाएगी.
मुख्य्मंत्री विष्णु देव साय ने आठ अक्टूबर को धान खरीदी की घोषणा की और बताया कि, राज्य सरकार पूरी कोशिश करेगी कि किसानों को समय पर धान का उचित मूल्य भुगतान हो और खरीदी प्रक्रिया में कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए विशेष निगरानी व्यवस्था भी बनाई जाएगी और किसानों को कोई समस्या हो तो वे किसान टोल फ्री नंबर पर फ़ोन कर सकते हैं और किसान पोर्टल से जुडी कोई भी जानकारी या सहायता मांग सकते हैं.