CG News: बिलासपुर नगर निगम की सामान्य बैठक में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने,कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
CG News: बिलासपुर नगर निगम की आज सामान्य बैठक होनी है, यह बैठक दोपहर 12 बजे से लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में आयोजित की जाएगी, इस बैठक में एक ओर नगर निगम ने शहर के विकास कार्यों का मुद्दा उठाया है तो वहीं विपक्ष ने नगर निगम प्रशासन को शहर की सफाई, जर्जर सड़कें और अन्य मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है |
बैठक का मुख्य मुद्दा
सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम ने 37 मुद्दे शामिल किए हैं, इनमें से 27 मुद्दे जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित है, बाकी मुद्दों में विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी, इस सभी मुद्दों में एक प्रमुख मुद्दा व्यापार विहार क्षेत्र में बनने वाले कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का है, इसका प्रस्ताव सामान्य सभा में रखा जाएगा, इस कॉम्प्लेक्स की अनुमानित लागत 4.90 करोड़ बताई जा रही है, इस परियोजना से नगर निगम की व्यापारिक आय बढ़ने की उम्मीद है |
सामान्य सभा की बैठक में MIC के पारित प्रस्तावों को भी रखा जाएगा, वहाँ से मंजूरी मिलने के बाद सभी प्रस्तावों पर कार्य शुरू किया जाएगा, MIC की प्रस्ताव में सबसे अहम मुद्दा बुजुर्गों के लिए कम्युनिटी हॉल का है, इस हॉल के निर्माण के लिए MIC ने 2 एकड़ भूमि की आवश्यकता जताई है |
अन्य प्रस्ताव भी रखे जाएंगें
सामान्य सभा की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी, इसमें स्ट्रीट लाइट के संचालन के लिए 1.31 करोड़ रुपए का प्रस्ताव और पाइपलाइन और टंकी निर्माण का प्रस्ताव भी मंजूर किया जाएगा |