CG News : मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी
CG News : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले समेत बिलासपुर सहित कई हिस्सों में इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने सोमवार सुबह बड़ी छापेमारी की है। कार्रवाई की शुरुआत सुबह करीब 8 बजे हुई, जब अधिकारियों की टीमें चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में एक साथ कई स्थानों पर पहुंचीं।
SECL मैनेजर और CA मनीष गुप्ता के ठिकानों पर रेड
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिरमिरी के पोड़ी नवापारा क्षेत्र में स्थित SECL ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी और मनेंद्रगढ़ निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष गुप्ता के निवास पर रेड की गई।
इनकम टैक्स विभाग की लगभग चार गाड़ियों में पहुंची टीम ने दोनों घरों को चारों ओर से घेरकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू की।
कार्रवाई का कारण स्पष्ट नहीं, अधिकारी जांच पूरी होने तक चुप
इनकम टैक्स विभाग ने अभी तक आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि छापेमारी किन तथ्यों के आधार पर की जा रही है। अधिकारी केवल इतना कह रहे हैं कि “जांच पूरी होने के बाद ही मीडिया को जानकारी दी जाएगी।”
फिलहाल कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने या बयान देने को तैयार नहीं है।
बिलासपुर में भी आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश की खबर
इसी बीच खबर यह भी मिल रही है कि इनकम टैक्स विभाग ने बिलासपुर में भी आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है। हालांकि इन सभी स्थानों की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन छापेमारी का दायरा राज्यभर में फैलता दिख रहा है।