CG  news :  “नक्सलवाद पर अब और सख्ती: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में दिए बड़े संकेत”

CG  news :  “नक्सलवाद पर अब और सख्ती: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में दिए बड़े संकेत”

CG  news :  “नक्सलवाद पर अब और सख्ती: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में दिए बड़े संकेत”

CG  news : भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अब देश नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में निर्णायक मोड़ पर है।

सुरक्षा बलों से मुलाकात:

नवा रायपुर स्थित अटल नगर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने माओवादियों के खिलाफ हालिया अभियानों में शामिल सुरक्षा बलों के कमांडरों और जवानों से मुलाकात की और CPI (माओवादी) महासचिव बसवराजू के खात्मे को “रणनीतिक जीत” बताया।

राष्ट्रीय फॉरेंसिक संस्थान की नींव:

शाह ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के स्थायी परिसर और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखी। साथ ही एनएफएसयू के ट्रांजिट कैंपस का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।

द्विपक्षीय व अंतर-राज्यीय बैठकें:

  • राज्य की स्थिति पर समीक्षा बैठक: छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद की वर्तमान स्थिति पर गहन समीक्षा।
  • अंतर-राज्यीय समन्वय बैठक: 7 राज्यों के DGP, ADGP और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

शाह ने स्पष्ट किया कि मानसून में भी सर्च ऑपरेशन बंद नहीं होंगे। साथ ही माओवादियों से हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की।

 बस्तर दौरा रद्द:

खराब मौसम और भारी बारिश के चलते शाह का नारायणपुर क्षेत्र स्थित सुरक्षा कैंप का दौरा रद्द कर दिया गया, हालांकि उनका संदेश स्पष्ट था – सुरक्षा और विकास साथ-साथ चलेंगे।”

 

Related Post