CG News : ASI को धमकाने वाला निकला ‘फर्ज़ी विधायक भतीजा’, पुलिस ने किया केस दर्ज
CG News : अंबिकापुर में एक पिकअप वाहन के खिलाफ चालान कार्रवाई के दौरान खुद को विधायक का भतीजा बताकर ट्रैफिक ASI को धमकाने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी ने ASI को बस्तर ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी।
ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक ASI को दी धमकी
जानकारी के अनुसार, ASI हिजनुस कुजूर, जो यातायात शाखा अंबिकापुर में पदस्थ हैं, 30 अप्रैल 2025 को नेशनल हाईवे 130 पर रजपुरी के पास चेकिंग ड्यूटी में तैनात थे। दोपहर करीब 12:30 बजे एक बिना नंबर की सफेद पिकअप को रोका गया, जिसके ड्राइवर के पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे। पिकअप के नंबर की जांच में पता चला कि वाहन का फिटनेस और प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल है और पूर्व का चालान भी लंबित है।
फोन पर दी बदतमीजी और धमकी
जब चालान काटने की बात की गई तो पिकअप ड्राइवर ने मालिक राजेश अग्रवाल को कॉल किया और ASI से बात कराई। फोन पर राजेश ने कहा,
“जानते नहीं मैं कौन हूं? अंबिकापुर विधायक का भतीजा हूं। चालान मत काटो वरना ट्रांसफर करवा दूंगा।”
कुछ देर बाद युवक स्वयं सफेद कार में मौके पर पहुंचा, और थाना प्रभारी का नाम-मोबाइल नंबर पूछते हुए गाली-गलौज और धमकी देने लगा। उसने कहा, “मैं सीएम तक बात करूंगा, तुम्हें सबक सिखा दूंगा।”
FIR दर्ज, जांच जारी
ASI की शिकायत पर लखनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS एक्ट की धारा 296, 351(2), 221, 224, MV एक्ट की धारा 179(1) और SC/ST एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, विधायक राजेश अग्रवाल के परिजनों ने स्पष्ट किया है कि आरोपी युवक का उनके परिवार से कोई संबंध नहीं है। पुलिस अब युवक की पहचान और उसके झूठे दावे की जांच कर रही है।