Chhattisgarh News : रायपुर में बॉयफ्रेंड के चक्कर में हिंसा: 6 लड़कियों ने फैशन डिजाइनर को बाथरूम से घसीटकर पीटा
Chhattisgarh News : रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बॉयफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में 6 युवतियों ने मिलकर एक फैशन डिजाइनर को उसके घर में घुसकर बेरहमी से पीट दिया। यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर की है।
पीड़िता रहनुमा, जो कि पेशे से फैशन डिजाइनर हैं, अपने किराए के मकान में रहती हैं। 3 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे, जब वह बाथरूम में नहा रही थीं, तभी 6 लड़कियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया।
कैसे हुआ हमला?
FIR के मुताबिक, कोमल नाम की सहेली ने पहले रहनुमा को फोन कर बताया कि वह मिलने आ रही है। इसके बाद रहनुमा नहाने चली गईं। तभी घर की दूसरी सहेली ने दरवाजा खोला, और उसी वक्त कोमल के साथ 5 और लड़कियाँ — अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू और रानी भी भीतर घुस आईं।
लड़कियाँ चाकू लेकर आई थीं। उन्होंने बाथरूम का दरवाज़ा लात मारकर तोड़ा, बाल पकड़कर रहनुमा को बाहर घसीटा और मारपीट शुरू कर दी।
क्या है घटना के पीछे की वजह?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मारपीट की संभावित वजह एक युवक को लेकर लड़कियों के बीच तनाव बताया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो: इन छह लड़कियों में से एक का उस युवक से ब्रेकअप हो चुका है
लेकिन युवक की पर्सनल लाइफ में दखल देने को लेकर आपसी झगड़ा बढ़ा हालांकि, पुलिस फिलहाल घटना के हर एंगल से जांच कर रही है, और यह भी आशंका है कि आपसी मनमुटाव या पुराने विवाद भी कारण हो सकते हैं।
पुलिस क्या कहती है?
“हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। लड़कियों के बीच पुराने संबंध, संभावित लव एंगल और चोरी की शिकायतों की भी जांच की जा रही है।”
— खम्हारडीह थाना प्रभारी