Chhattisgarh News : भारत में बढ़ता ‘गॉडमैन सिंड्रोम’–क्या अंधभक्ति का अंत संभव है?
Chhattisgarh News : हमारे देश में हर गली-मोहल्ले में एक बाबा मिल जाएगा, और उनके हजारों अंधभक्त भी। कोई दर्द खत्म करने का दावा करता है, तो कोई ईश्वर का नाम लेकर समस्याओं का हल निकालने का। लेकिन जब यही धर्मगुरु अपराधों में लिप्त पाए जाते हैं, तो भी उनके भक्तों की भक्ति कम नहीं होती।
ताजा मामला ‘येशू येशू’ करने वाले पादरी बजिंदर सिंह का है, जिन्हें मोहाली की अदालत ने रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है।
कैसे हुआ खुलासा?
2018 में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बजिंदर सिंह ने विदेश यात्रा का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल किया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अब अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है।
बजिंदर सिंह और उनके 6 साथियों पर IPC की धारा 376, 420, 354, 294, 323, 506, 148 और 149 के तहत केस दर्ज हुआ था।
अन्य विवादित धर्मगुरु:
बजिंदर सिंह अकेले नहीं हैं, जिन पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले भी कई ‘बाबा’ जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं जिनमे गुरमीत राम रहीम सिंह अपनी दो शिष्याओं के रेप मामले में जेल में। आसाराम बापू नाबालिग लड़की से बलात्कार के दोषी, उम्रकैद की सजा। संत रामपाल हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा। भीमानंद बाबा सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार।
क्या इन गिरफ्तारियों से अंधभक्ति रुकेगी?, क्या धर्म के नाम पर जनता को गुमराह करने वाले बाबाओं की परंपरा खत्म होगी? क्या भारतीय समाज ‘गॉडमैन सिंड्रोम’ से मुक्त हो पाएगा? क्या लोग अब तथाकथित बाबाओं की असलियत समझेंगे?