CG News : छत्तीसगढ़ की एयर कनेक्टिविटी को नई दिशा देने प्राक्कलन समिति में रखे गए बड़े प्रस्ताव
CG News : दिल्ली में आयोजित प्राक्कलन समिति की बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, ग्रीन एनर्जी मॉडल और UDAN के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।
राज्य की हवाई सेवाओं में व्यापक सुधार की आवश्यकता पर जोर
दिल्ली में हुई प्राक्कलन समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, इसलिए राज्य को अब अत्याधुनिक और भविष्य-उन्मुख हवाई सुविधाओं की आवश्यकता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले वर्षों में हवाई यात्री संख्या और औद्योगिक गतिविधियों के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रीन एनर्जी आधारित एयरपोर्ट मॉडल अपनाना समय की मांग है।
रायपुर – नवा रायपुर-भिलाई जोन के लिए बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का सुझाव
सांसद ने प्रस्ताव रखा कि रायपुर, नवा रायपुर और भिलाई के बीच विकसित हो रहा औद्योगिक कॉरिडोर अब एक एकीकृत ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरत महसूस कर रहा है।
उनके अनुसार, स्टील और पावर सेक्टर में छत्तीसगढ़ की मज़बूत स्थिति को देखते हुए, दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदेश को व्यापार, निर्यात और पर्यटन के नए अवसर प्रदान कर सकता है।
UDAN योजना के अगले चरण में अधिक रूट और बेहतर कनेक्टिविटी का आग्रह
उन्होंने बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर और अंबिकापुर जैसे शहरों में उड़ान सेवाओं की उपलब्धता को सकारात्मक बताया,
लेकिन यह भी अनुरोध किया कि UDAN 2025-35 के आगामी चरण में राज्य को नए रूट, अधिक एयरलाइंस और बड़ी क्षमता वाली सेवाएं उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी जाए।
इससे प्रदेश के दूरस्थ हिस्सों को तेज़ और सुविधाजनक हवाई पहुँच मिलेगी।
रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर को 100% ग्रीन एनर्जी एयरपोर्ट की सूची में शामिल करने की मांग
उन्होंने बताया कि देश में बड़े पैमाने पर एयरपोर्ट्स को ग्रीन एनर्जी मॉडल पर परिवर्तित किया जा रहा है, और इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के तीन महत्वपूर्ण हवाईअड्डों –
-
रायपुर
-
बिलासपुर
-
जगदलपुर
को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर स्वतंत्र सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का भी सुझाव दिया, जिससे ऊर्जा लागत कम होगी और एयरपोर्ट की दक्षता बढ़ेगी।
इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड और क्षमता विस्तार की जरूरत
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि रायपुर एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण एवं पुनर्गठन कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ATC टावर का आधुनिकीकरण, टर्मिनल विस्तार और भविष्य की यात्री जरूरतों के अनुसार नई क्षमता विकास योजना जल्द जारी की जानी चाहिए।
साथ ही, राजधानी क्षेत्र में PPP मॉडल पर निवेश को लेकर भी विस्तृत जानकारी और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने की आवश्यकता बताई गई।
मंत्रालय ने सुझावों को गंभीरता से लिया
बैठक में शामिल अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सांसद द्वारा प्रस्तुत सभी सुझावों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।
इन प्रस्तावों पर सकारात्मक निर्णय होने पर छत्तीसगढ़ को तेज़ हवाई सुविधा, बेहतर औद्योगिक माहौल और मजबूत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
