MP News : कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान पर सियासी बवाल, भाजपा ने राहुल गांधी से मांगा जवाब
मध्य प्रदेश के भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक विवादित बयान सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में तीखी हलचल मच गई है। विधायक ने अपने बयान में कहा कि “खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है और रेप हो सकता है”। इसके साथ ही उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी समाज की महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म के संदर्भ में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।
विधायक ने यह दावा भी किया कि कई बार इस तरह के अपराध सामूहिक रूप से किए जाते हैं और धर्मग्रंथों के अनुसार इसे “तीर्थ का फल” कहा जाता है। इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं।
भाजपा ने इस बयान को अत्यंत आपत्तिजनक, शर्मनाक और असंवेदनशील करार दिया है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की है। भाजपा का कहना है कि महिलाओं को उनकी “खूबसूरती” के आधार पर आंकना और एससी-एसटी समाज की महिलाओं के साथ होने वाले जघन्य अपराध को धर्मग्रंथों से जोड़ना न केवल स्त्री-द्वेष को दर्शाता है, बल्कि दलित-विरोधी मानसिकता को भी उजागर करता है।
भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने विधायक के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह किसी तरह की जुबानी फिसलन नहीं, बल्कि एक अपराधी सोच का परिचायक है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि महिलाओं का अपमान और उनके खिलाफ अपराध किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
भाजपा ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो पार्टी विधायक से तत्काल माफी मंगवाए और उन्हें निलंबित करे, या फिर यह स्वीकार करे कि कांग्रेस महिला-विरोधी और दलित-विरोधी मानसिकता के साथ खड़ी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि “नारी देवी है, प्रयोग की वस्तु नहीं” और समाज में इस तरह के बयानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।