CG News: केन्द्रीय और नवोदय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव मंजूर, तैयारियां शुरू
CG News: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने नए जिलों में केन्द्रीय और नवोदय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर लोक शिक्षण संचालनालय ने मंजूरी दे दी है और विद्यालय खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं |
केन्द्रीय और नवोदय विद्यालय का प्रस्ताव
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने पिछले कुछ दिन पहले विभाग की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए थे और विभिन्न योजनाओं पर काम करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे , इसी के साथ उन्होंने नए जिलों में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की बात कही और नवोदय और मॉडल स्कूल बनाने की भी बात रखी |
इस पर लोक शिक्षण संचालनालय ने सात नए जिलों के कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में अभिमत सहित प्रस्ताव शीघ्र भेजने के लिए कहा है, इसी के साथ प्रदेश के स्कूलों को मॉडल स्कूल में बदलने की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं , इसके तहत हर साल 1 हजार से 1500 स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा |
इन सभी योजनाओं पर जल्द-से-जल्द कार्य शुरू किया जाएगा और इन स्कूलों का संचालन कोई सोसायटी नहीं बल्कि स्वयं लोक शिक्षण विभाग के अधीन होगा |