CG News: कॉलेज मैदान में 85 फीट रावण का दहन, शोभायात्रा की तैयारियां भी पूरी

CG News: कॉलेज मैदान में 85 फीट रावण का दहन, शोभायात्रा की तैयारियां भी पूरी

CG News: कॉलेज मैदान में 85 फीट रावण का दहन, शोभायात्रा की तैयारियां भी पूरी

CG News: छतीसगढ़ के अंबिकापुर में 85 फीट ऊँचे रावण दहन की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं और मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतले भी तैयार किए जा रहें हैं, इसी के साथ शोभा यात्रा की तैयारियां भी सम्पूर्ण कर लीं गईं हैं |

कॉलेज मैदान में तैयारियां पूरी

अंबिकापुर में पीजी कॉलेज के मैदान में 85 फीट ऊँचें रावण का पुतला दहन किया जा रहा है, इसी के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के भी 60 – 60 फीट ऊँचे पुतले बनाए गए हैं, इस कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय राम मंदिर से शोभा यात्रा निकालकर की जाएगी, हर साल की तरह इस बार भी यहाँ हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो रही है, इसलिए पुलिस ने इसके लिए यातायात एडवायजरी जारी की है |

यातायात एडवायजरी

इस भव्य रावण दहन के कार्यक्रम में ट्रैफिक समस्या न हो, इसलिए दशहरा पर्व के दौरान अंबिकापुर शहर में भारी वाहनों का आवागमन दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेगा, इसी के साथ यात्री बसों और अन्य चार पहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है |

Related Post