MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने सिंहस्थ 2028 के लिए केंद्र से मांगा 20 हजार करोड़ का पैकेज
MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने आगामी सिंहस्थ 2028 के लिए केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ रुपए का विशेष पैकेज मांगा, यह मांग केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ नई दिल्ली में हुई प्री-बजट बैठक में रखी गई, बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने हिस्सा लिया.
सिंहस्थ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद
मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि, सिंहस्थ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, उनकी सुविधा के लिए सड़कें, पुल-पुलिया, क्षिप्रा नदी पर पक्के घाट, ठहरने के स्थल और अस्पताल विकसित किए जा रहे हैं.
कर्ज सीमा बढ़ाने का लाभ
फिलहाल 20 हजार करोड़ से अधिक के अधोसंरचना कार्य पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं, केंद्र से विशेष पैकेज मिलने पर ये काम और बेहतर तथा तेजी से पूरे किए जा सकेंगे, मप्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि, राज्य का जीएसडीपी 16.94 लाख करोड़ है, जबकि केंद्र कर्ज सीमा के लिए 15.44 लाख करोड़ मानता है, आयोग के आंकड़े मानने पर मप्र अतिरिक्त 4500 करोड़ रुपए तक कर्ज ले सकेगा.
यह भी पढ़े : MP News: कृषक कल्याण वर्ष की शुरुआत, CM मोहन यादव ने चलाई ट्रैक्टर रैली