CG News: जेईई परीक्षा के बाद लापता हुआ 17 वर्षीय छात्र, व्हाट्सएप मैसेज से बढ़ी चिंता
Jagdalpur News: जगदलपुर में जेईई परीक्षा देने आए एक 17 वर्षीय छात्र के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। छात्र ने परीक्षा के बाद मानसिक दबाव में आकर परिवार को व्हाट्सएप पर आत्महत्या से जुड़ा संदेश भेजा, जिसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
रायगढ़ निवासी छात्र की पहचान हुई
लापता छात्र की पहचान अंश श्रीवास्तव (उम्र 17 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रायगढ़ का रहने वाला है। परिजनों के अनुसार अंश लगभग 15 दिन पहले जेईई परीक्षा के लिए जगदलपुर अपने ननिहाल आया था और यहीं ठहरा हुआ था।
घर से निकलने के बाद बंद हुआ मोबाइल
शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अंश स्कूटी लेकर घर से निकला था। इसके कुछ समय बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। बाद में पिता और मामा के मोबाइल पर आए व्हाट्सएप संदेश ने हालात को और गंभीर बना दिया।
नया पुल के पास मिली स्कूटी, अनहोनी की आशंका
छात्र की तलाश के दौरान परिजनों को नया पुल क्षेत्र के पास उसकी स्कूटी खड़ी अवस्था में मिली। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और गहरा गई।
नदी और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन
सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल नदी, पुल क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
परिवार सदमे में, पुलिस जांच में जुटी
इस घटना से छात्र का परिवार गहरे मानसिक आघात में है। पुलिस का कहना है कि हर संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है और तलाश अभियान लगातार जारी है।