Chhattisgarh News : ओपन बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही, 12वीं की जगह बांटा गया 10वीं का पेपर, परीक्षा निरस्त
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। लोहरसी परीक्षा केंद्र में 12वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान गलती से 10वीं कक्षा का गृह विज्ञान का पेपर बांट दिया गया, जिससे पूरे परीक्षा तंत्र पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पेपर लीक और गड़बड़ी के चलते परीक्षा निरस्त
इस मामले में 10वीं कक्षा की गृह विज्ञान विषय की परीक्षा, जो 5 अप्रैल 2025 को आयोजित होनी थी, को रद्द कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब यह परीक्षा 22 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को पुनः आयोजित की जाएगी।
कैसे हुई गलती? केंद्राध्यक्ष की सफाई
लोहरसी परीक्षा केंद्र में यह लापरवाही उस समय हुई जब 12वीं के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी। केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि गलती से 10वीं कक्षा का पेपर बांट दिया गया था। हालांकि, जैसे ही गलती का पता चला, तुरंत प्रश्न पत्र बदला गया। लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था और पेपर लीक की स्थिति बन गई थी।
तीन अधिकारी हटाए गए, जांच जारी
इस गंभीर लापरवाही को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) आर.एन. सारस्वत ने कड़ा एक्शन लिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसीराम यादव और ऑब्जर्वर नितू साह को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।
साथ ही DEO ने राज्य ओपन स्कूल को पत्र लिखकर पेपर को बदले जाने और परीक्षा की नई तारीख जारी करने की सिफारिश की थी, जिस पर कार्रवाई हो चुकी है।