CG news : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
CG news :24 जून 2025 — छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों ने मिलकर एक राहगीर युवक को कुल्हाड़ी और डंडे से बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह वारदात 23 जून की दोपहर मालखरौदा थाना क्षेत्र के सकर्रा गांव में हुई। जानकारी के अनुसार गांव में एक दशगात्र कार्यक्रम चल रहा था, जहां आरोपी बाइक से पहुंचे थे। उसी दौरान भूपेंद्र नामक युवक वहां से पैदल गुजर रहा था। साइड मांगने को लेकर पहले मामूली कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
कुल्हाड़ी से वार, युवक गंभीर रूप से घायल
विवाद के बाद तीनों युवकों ने गुस्से में आकर दशगात्र वाले घर से कुल्हाड़ी और डंडा उठाया और भूपेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर और पसलियों पर गंभीर वार होने से वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे पानी पिलाया और परिवार वालों को सूचना दी।
भूपेंद्र को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है और स्थिति नाजुक बनी हुई है।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूल
घटना की शिकायत भूपेंद्र की मां श्यामबाई साहू ने मालखरौदा थाने में की। SP अंकिता शर्मा, ASP हरीश यादव और SDOP मनीष कुंवर के निर्देशन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में:
-
युगल किशोर चंद्रा (26 वर्ष)
-
शशि किशोर चंद्रा (24 वर्ष)
-
सुनील कुमार चंद्रा (20 वर्ष)
युगल और शशि किशोर मूल रूप से ग्राम सिंघरा के निवासी हैं, जो वर्तमान में रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर में रहते हैं। जबकि तीसरा आरोपी सुनील कटारी गांव का निवासी है।
SDOP मनीष कुंवर ने पुष्टि की कि तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घायल भूपेंद्र का इलाज बिलासपुर में जारी है।