CG News: बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूल, प्रशासन नदारद
CG News: बीजापुर जिले में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां मद्देड और कुटरू क्षेत्र में बिना मान्यता के स्कूल संचालित हो रहे हैं,शिक्षा विभाग की गैर जिम्मेदारी और जिला शिक्षा कार्यालय की मिलीभगत से लम्बे समय से संचालित किया जा रहा है और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.
शिक्षा नियमों की अवहेलना
राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं कि, किसी भी निजी स्कूल के संचालन के लिए शिक्षा विभाग की मान्यता अनिवार्य है, निजी स्कूल के संचालन के मान्यता के लिए सुरक्षित भवन, स्वच्छता, कक्षाओं की उपलब्धता, योग्य शिक्षक और खेल और पुस्तकालय जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए, तभी मान्यता प्रदान की जाती है, लेकिन मद्देड और कुटरू क्षेत्र में चल रहे प्राइस पब्लिक स्कूल में न तो किसी भी प्रकार की अनुमति कागज है और न हीं यह विद्यालय पंजीकृत विद्यालयों की सूची में शामिल है, लेकिन इसके बाद भी इन स्कूलों पर कोई विभागीय स्तर की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
अब सवाल यह उठता है कि, जब इन विद्यालयों के पास मान्यता नहीं है तो यह किसकी अनुमति से संचालित हो रहे है, ये मान्यता रहित विद्यालय इस बात का प्रमाण है कि, विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रहे हैं और बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल रहे हैं, क्योंकि मान्यता रहित विद्यालय से दिया गया कोई भी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होता है.
डीईओ का बयान
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, इस मामले की जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.