CG News :नौकरी के नाम पर ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
CG News :छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से ठगी का मामला सामने आ रहा है , जहां बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा दिलाने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये लिए गए, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है |
घटना की जानकारी
घटना की जानकारी बालोद के रहने वाले संतराम देशमुख से हुई, उन्होंने अंजोरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई, तब घटना की जानकारी हुई, उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात वेटनरी कॉलेज अंजोरा में सरकारी कवार्टर में रहने वाले भेसराम से हुई थी, उसने संतराम को बताया कि उनकी मंत्रालय में अरुण मेश्राम साहब से अच्छी जान पहचान है और उसने अपने बेटे की नौकरी भी लगवाई है, इस बात से झांसे में आकर संतराम ने भी अपने बेटे और दामाद की नौकरी के लगवाने के लिए ढाई ढाई लाख रुपये और साथ हीं सभी दस्तावेज भी दिए थे, लेकिन पैसे लेने के बाद आरोपी उसे नजरंदाज करने लगे, और ठगी का एहसास होने पर उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई|
पुलिस जांच जारी
घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने जांच चालू की तो पता चला कि इस प्रकार के और भी ऐसे लोग हैं जो ठगी का शिकार हुए हैं, साथ हीं बाकि पीड़ितों से पता चला कि नौकरी दिलाने के लिए उन्होंने रेट भी फिक्स कर रखा था, चपरासी की नौकरी के लिए ढाई लाख रुपये और बाबु की नौकरी के लिए चार लाख रुपये तय थे,साथ हीं यह भी पता चला कि अब तक वे 12 से ज्यादा लोगों से 70 लाख रूपए की ठगी कर चुके हैं |
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी भेसराम और उसके बेटे रविकांत की गिरफ्तार कर लिया है, दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और वहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है|