CG News :तंत्र –मंत्र का झांसा देकर छात्र से ठगी, 1.59 लाख किए पार

CG News :तंत्र –मंत्र का झांसा देकर छात्र से ठगी, 1.59 लाख किए पार

CG News :तंत्र –मंत्र का झांसा देकर छात्र से ठगी, 1.59 लाख किए पार

CG News :छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बार फिर ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया के जरिए के छात्र से तंत्र – मंत्र का झांसा देकर लगभग 1.59 लाख की ठगी की गई, समस्या का समाधान न होने पर छात्र को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई |

सोशल मीडिया के जरिए ठगी

दरअसल, घटना दुर्ग जिले के इंदिरा नगर की है, जहां एक छात्र द्वारा सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, उसके साथ ठगी हुई है, पुलिस द्वारा पूछताछ में छात्र ने पूरा घटनाक्रम बताया कि, 8 सितम्बर को उसने इन्स्टाग्राम पर एस्ट्रोलॉजर किन्नर गुरुमाता नाम की आईडी पर घर से जुड़ी समस्याओं का निवारण का विज्ञापन देखा, जिसके बाद उसने आईडी पर अपनी समस्या का संदेश भेजा |

पूजा और भंडारे के नाम पर पैसे लिए

छात्र ने बताया कि, आरोपी ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और फ़ोन करने को कहा, फ़ोन करने पर आरोपी ने पूजा के नाम पर 2250 रूपए मांगे और UPI आईडी भेजी, जिसमें उसने पैसे ट्रान्सफर किए, लेकिन कुछ दिन बाद आरोपियों ने पुन: उज्जैन में पूजा और भंडारे के नाम पर पैसे मांगे और सोने का चूड़ा भेजने के नाम पर किराए के पैसे भी मांगे, इस तरह अलग – अलग बहानों से आरोपियों ने उससे 1,59,900 हड़प लिए , लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ |

पुलिस जांच

छात्र द्वारा पूरी समस्या सुनने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और साइबर सेल टीम की मदद से आरोपियों की लोकेशन और बैंक की डिटेल निकालने की कोशिश कर रही है |

Related Post