CG News : राजधानी रायपुर में चौंकाने वाली घटना, इंजीनियर बना हैवानियत का शिकार
CG News : राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक सिविल इंजीनियर को कुछ युवकों ने न केवल डराने की कोशिश की, बल्कि विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी।
टेकारी मोड़ पर फेंका गया जिंदा सांप
यह हैरान कर देने वाली घटना 31 जुलाई की रात की है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित कुलदीप यदु, जो कि एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, रात करीब 8 बजे अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान विधानसभा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ पर सड़क पर रेंग रहे एक सांप को कुछ युवकों ने पकड़कर अचानक कुलदीप के ऊपर फेंक दिया।
विरोध करने पर बेल्ट और लात-घूंसे से पीटा
सांप फेंकने की इस हरकत पर कुलदीप ने जब विरोध जताया तो पहले दोनों पक्षों में बहस हुई। मामला यहीं नहीं रुका—कुछ ही दूर जाकर बाइक सवार तीन युवकों ने कुलदीप का पीछा किया और उसे रोककर बेल्ट व लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में कुलदीप को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान की जा रही है और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि राजधानी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में भी इस तरह की घटनाएं कैसे हो रही हैं। लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।