CG News : सचिन पायलट का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा: संगठनात्मक समीक्षा और रणनीति पर होगा फोकस
CG News : कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 23 और 24 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। इस अहम दौरे के दौरान वे पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा करेंगे और आगामी रणनीतियों को लेकर नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे। उनके दौरे की पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने की है।
सचिन पायलट का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में सक्रियता बढ़ा रही है और राज्य की भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है। ऐसे में यह दौरा संगठन को नई दिशा और ऊर्जा देने वाला माना जा रहा है।
पदाधिकारियों से मिलेंगे, फीडबैक लेंगे
इस दौरान पायलट प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों, जिला एवं ब्लॉक स्तर के नेताओं से मुलाकात कर जमीनी फीडबैक लेंगे। संगठन की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता, और आगामी कार्यक्रमों पर स्पष्ट निर्देश भी दिए जा सकते हैं।सूत्रों के अनुसार, सचिन पायलट कुछ चयनित जिलों का भी दौरा कर सकते हैं, हालांकि अंतिम कार्यक्रम जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। दौरा पूरी तरह संगठन पर केंद्रित रहेगा, जिसमें चुनाव पूर्व तैयारियों और संगठन के पुनर्गठन पर ज़ोर दिया जाएगा।
जांगिड़ बोले – संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा
प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा,
“सचिन पायलट का यह दौरा पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मज़बूती देगा। वे कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे, जिससे पार्टी को ज़मीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी। यह दौरा संगठन को सक्रिय करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है।”
कांग्रेस की यह कवायद आने वाले स्थानीय चुनावों और 2029 की तैयारियों के मद्देनज़र बेहद अहम मानी जा रही है।