CG News : कोरिया में भूपेंद्र क्लब की जमीन से अतिक्रमण हटा, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
CG News : कोरिया नगर में वर्षों से विवादों में रही भूपेंद्र क्लब की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। नगर प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 23 अवैध दुकानों को हटाया, जबकि एक दुकान पर न्यायालय से स्टे होने के कारण उसे फिलहाल छोड़ दिया गया।
भारी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान
रविवार को जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती, चार जेसीबी मशीनें, और नगर पालिका व तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई ताकि कानूनी पारदर्शिता बनी रहे।नगर प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि भूपेंद्र क्लब परिसर की जमीन पर कई वर्षों से अवैध कब्जा है। पहले नोटिस जारी कर स्पष्ट चेतावनी दी गई, और अब उसी क्रम में कार्रवाई की गई।
स्थानीय जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां कई स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की, वहीं प्रभावित दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर की। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें वैकल्पिक दुकान या स्थल की व्यवस्था के बाद ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी। प्रशासन का तर्क है कि सभी कब्जाधारियों को पूर्व सूचना और पर्याप्त समय दिया गया था।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल भूपेंद्र क्लब तक सीमित नहीं रहेगा। नगर क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर हुए अवैध कब्जों को भी हटाया जाएगा। नगर की सुंदरता, आमजन की सुविधा और कानून व्यवस्था के हित में यह जरूरी कदम बताया गया।