CG News : रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष को लेकर घमासान जारी, समाधान के लिए तीसरे नाम पर विचार
CG News :रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के भीतर जारी विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने से नाराज़ पांच पार्षदों ने भले ही पार्टी से दिया इस्तीफा वापस ले लिया हो, लेकिन वे अब भी अपनी मांगों पर अडिग हैं।
कांग्रेस ने हाल ही में आकाश तिवारी को नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया था, लेकिन इस फैसले के खिलाफ संदीप साहू समेत पांच पार्षदों ने अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा दे दिया, जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया।
पीसीसी चीफ ने बनाई सुलह समिति
पार्टी के भीतर असंतोष को शांत करने के लिए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व विधायक लेखराम साहू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय सुलह समिति गठित की। इस समिति ने सभी नाराज पार्षदों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया।
हालांकि, संदीप साहू ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि वे अब भी अपनी मांगों पर कायम हैं। समिति जल्द ही इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेगी।
तीसरे विकल्प की चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, विवाद सुलझाने के लिए कांग्रेस अब तीसरे व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने पर विचार कर रही है। पार्टी इस पद पर किसी ओबीसी वर्ग के व्यक्ति को नियुक्त कर सामाजिक संतुलन साधना चाहती है।
यह घर का मामला है : दीपक बैज
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस विवाद को “घर का मामला” बताते हुए कहा कि इसे आपसी संवाद से सुलझाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही सर्वस्वीकृत और मजबूत नेता प्रतिपक्ष का चयन किया जाएगा।
अब सबकी निगाहें सुलह समिति की रिपोर्ट पर हैं, जिसके आधार पर रायपुर नगर निगम में नए नेता प्रतिपक्ष की अधिकृत घोषणा की जा सकती है।